Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक अच्छी बारिश के आसार नहीं है. इस दौरान कई जिलों में बारिश ही नहीं होगी, जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सिस्टम कमजोर हो गया है, चार दिन बाद फिर नया सिस्टम बनेगा, जिसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम हुआ है, इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर थम जाएगा. हालांकि इस दौरान हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर और बैतूल में बारिश की संभावना जताई है.
कमजोर हुआ सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश से गुजर रहा ट्रफ ऊपर निकल गया है, जिसकी वजह से मानसूनी सिस्टम कमजोर हुआ है. कुछ दिनों के बाद नया सिस्टम फिर से एक्टिव होगा, जिसके बाद बारिश का दौर फिर से शुरू होगा.
आज इन जिलों में बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश के आसा हैं. इन जिलों में अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर और बैतूल शामिल हैं. जबकि उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर सहित प्रदेश के बाकी जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.
तापमान में भी इजाफा
बारिश का दौर थमने की वजह से तापमान में भी इजाफा होने लगा है. लोगों को गर्मी के साथ-साथ उमस का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सबसे अधिकतम तापमान पृथ्वीपुर में दर्ज किया गया. यहां पारा 36.5, जबकि न्यूनतम 29.4 रिकार्ड किया गया. जबकि बिजावर में 36.1-28.1, खजुराहो 35.8-28.0, सतना 34.8-28.1, गुना 34.5-27.9, उमरिया 34.5-27.9, रतलाम 34.2-24.5, रीवा 33.6-27.5, शिवपुरी 33.2-27.4, खंडवा 33.1-25.0, नर्मदापुरम 32.5-27.0, नौगांव 32.5-27.2, धार 32.3-22.3, टीकमगढ़ 32.0-26.5, नरसिंहपुर 32.0-21.4, मंडला 31.8-24.2, सागर 31.5-26.8, रायसेन 30.8-27.5, मलाजखंड 30.0-24.3 और खरगोन में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 23.6 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें
इंदौर में डेंगू के केस 100 के पार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, शहर में ड्रोन सर्वे शुरू