MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते 4-5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज सोमवार (29 जुलाई) को मौसम में सुधार देखा जा रहा है. फिलहाल बारिश पर ब्रेक लग गया है और आसमान धूप खिली हुई नजर आ रही है. 


हालांकि मौसम विभाग ने आज सोमवार (29 जुलाई) को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 


मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त तक एक स्ट्रांग सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. 


डैम के खोले गए गेट
बता दें, बीते 5-6 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जुलाई माह में की बात करें तो औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. 


प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी-तालाब और डैम में लबालब पानी से भर गए हैं. रविवार (28 जुलाई) को कोलार, सतपुड़ा, बरगी सहित कई डैम के गेट खोलकर पानी निकाला गया. 


आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सिर्फ 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में झाबुआ, मंदसौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर व सिवनी शामिल हैं, जहां तेज बारिश हो सकती है.


इसी तरह इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित बाकी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने का उम्मीद जताई जा रही है. 


31 से फिर एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई या 1 अगस्त तक फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


इन जिलों में बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, नरसिंहपुर, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, राजगढ़, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिला शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री 'शेर-ए-भोपाल' आरिफ अक़ील का निधन, हार्ट प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में थे एडमिट