MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ते ही सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश हो गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां सामान्य से दो फीसदी अधिक बारिश हुई है जबकि पश्चिम में मध्य प्रदेश में सामान्य से 16 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है.


प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस बार बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. मध्य प्रदेश में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है. भारी बारिश का असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.


IMD ने की थी ये भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दीर्घवधि में देखा जाए तो सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गुप्त ने बताया कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने का ऐलान विभाग ने पहले ही कर दिया था. 


कहां कितनी हुई बारिश?
डॉक्टर राजेंद्र गुप्त ने कहा, "इस बार सामान्य से 6 फीसदी अधिक बारिश मध्य प्रदेश में हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां सबसे अधिक बारिश सिवनी में हुई है. सिवनी में सामान्य से 53 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. 


इसी प्रकार अगर कम बारिश की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाके में रीवा में सबसे कम बारिश हुई है. रीवा में सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के मुकाबले पूर्वी मध्य मध्य प्रदेश में अधिक बारिश हुई है. 


पश्चिम मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राजगढ़ में सबसे ज्यादा औसत से 53 फीसदी अधिक बारिश हुई है, जबकि सबसे कम बारिश की बात की जाए तो हरदा में 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. 


एमपी के इन शहरों में हुई कम बारिश
वैसे इस साल मध्य प्रदेश में 9 फीसदी अधिक बारिश हुई है, लेकिन उसके उलट प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां पर अभी भी बारिश कम हुई है.


पूर्वी मध्य प्रदेश को देखा जाए तो अनूपपुर, रीवा, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. 


इसी प्रकार पश्चिम मध्य प्रदेश की बात की जाए तो दतिया, हरदा, झाबुआ में सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी शहरों में सामान्य या फिर औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें: MP News: दिल्ली में हुए हादसे के बाद MP में सख्ती, भोपाल के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट किया सील