MP Weather Update: जून और जुलाई में मूसलाधार बारिश, फिर भी एमपी के 10 जिले प्यासे, अभी भी बरसात का इंतजार
MP Rain Update: 1 जून से 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा शामिल हैं.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी एमपी में भले ही औसत से 8% कम बारिश हुई है, मगर पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 15% अधिक बारिश हुई है. इस प्रकार एमपी में सामान्य से 4% अलग बारिश अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके बावजूद एमपी के 10 जिले अभी भी प्यासे हैं. मध्य प्रदेश में एक जून से लेकर 31 जुलाई तक अधिकांश जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
वर्तमान में सबसे ज्यादा बारिश इन 2 महीनों में बुरहानपुर में दर्ज की गई है. जहां पर सामान्य से 64% अधिक बारिश हो चुकी है. इसके अलावा इंदौर में सामान्य से 63% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके अलावा नीमच, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, हरदा, सीहोर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी में भी सामान्य से 20 से 50% अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एमपी में आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश के आसार है.
इन जिलों में सामान्य बारिश दर्ज
1 जून से 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बेतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, विदिशा, गुना, शिवपुरी, सागर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, कटनी, उमरिया, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर शामिल है.
इन 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश
मध्य प्रदेश में 10 जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, इनमें अशोकनगर में 35%, टीकमगढ़ में 28, छतरपुर में 23, दमोह में 30, पन्ना में 29, सतना में 48, रीवा में 40, सीधी में 36, सिंगरौली में 28% कम बारिश दर्ज की गई है. इन जिलों में अभी भी बारिश की दरकार है.
यह भी पढ़ें: Indore News: पार्टी के लिए नहीं थे पैसे, दोस्तों के साथ मिलकर रची अपने ही अपहरण की साजिश