झमाझम बारिश से तरबतर हुआ भोपाल, जलमग्न हुईं सड़केंं, कई जिलों में भारी बारिश का दौर
MP Weather News: मध्य प्रदेश के भोपाल, रीवा और अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही है. भोपाल में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. छतरपुर, सिवनी और डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है.
MP Rain News: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. गुरुवार को भोपाल में दोपहर बाद ढाई बजे से पानी की शुरुआत हुई, जो करीब दो घंटे तक जारी रही. बारिश की वजह से सडक़ें पूरी तरह जलमग्न हो गई. भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी है.
आज गुरुवार (18 जुलाई) को भोपाल, रीवा, रायसेन, ग्वालियर में बारिश का दौर जारी है, जबकि छतरपुर, सिवनी और डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी नीमच, सीहोर, रायसेन, भीमबेटका, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, रतनगढ़, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना के भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही यहां आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.
झमाझम बारिश से तरबतर हुआ भोपाल, जलमग्न हुई सडक़ें
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) July 18, 2024
- प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी @ABPNews @abplive pic.twitter.com/b8NKVQfKr8
जबकि दक्षिणी नीमच, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, उदयगिरि, भोपाल, बैरागढ़, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, सतना, मंडला, कान्हा, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ हल्की आंधी, आकाशीय बिजली की संभावना जताई है, जबकि सागर, डिंडोरी, बालाघाट, अनुपपुर, अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी, राजगढ़, शाजापुर, बैतूल, हरदा, पांढुर्ना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, मंदसौर, देवास, इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर में देर रात को बारिश हो सकती है.
भोपाल में जोरदार बारिश हो रही थी
बुधवार शाम को भोपाल में भी बारिश हुई. इसके बाद सुबह से ही बादलों का डेरा लगा रहा, दोपहर तक नमी महसूस हुई. इसके प्रभाव से दोपहर 3 बजे से तेज बारिश शुरू हो गयी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मध्य प्रदेश में दो मानसून सिस्टम के कारण बारिश होती है
भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मानसून गुना और एमपी के नरसिंहपुर जिले से होकर गुजर रहा है. इसी समय, दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ. इसका असर मप्र पर दिखा है, पश्चिम में भी विश्राम है. इन दोनों सिस्टम के कारण मप्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन: 66 साल पुराने विक्रम विश्वविद्यालय की ओर अचानक बढ़ा विद्यार्थियों का रुझान, जानिए बड़ी वजह