Madhya Pradesh Weather Update Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी हो रही है. वहीं इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानीं इलाकों में बढ़ती ठंड के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं मध्य प्रदेश में (MP) भी  सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने आज मध्य  प्रदेश कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. 


मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम 17 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में  तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां हल्के बादल छाए रहेंगे, और बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है.


जबलपुर में भी बारिश 


वहीं जबलपुर में भी आज बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होगी और धूल भरी आंधी भी चल सकती है. यहां  आज न्यूनतम 17 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.  छिंदवाड़ा में भी आज तापामान 18.7 से 28.6 के बीच रहेगा. मौसम विभाग आज यहां भी बादल छाए रहने के साथ बारिश की  संभावना जताई है. वहीं चित्रकूट में आज न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां धूंध छाई रहेगी.


नीमच में छाए रहेंगे बादल


वहीं इंदौर में आज न्यूनतम 18 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार यहां भी आज हल्के बादल छाए रहेंगे और, गरज के साथ बारिश होने के साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है. वहीं नीमच में तापमान 15.8 से 27.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं रीवा में आज आज न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां धूंध छाए रहने के भी आसार हैं.


सतना में न्यूनतम तापमान रहेगा 12 डिग्री सेल्सियस


वहीं सतना में आज आज न्यूनतम 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं महाकाल की नगरी उज्जैन में आज तापमान 17 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं ग्वालियर में आज न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भा धूंध छाई रहेगी.


Indore: निगमकर्मी और रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के बीच जमकर हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल