Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी और नाले उफान पर हैं. सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है. कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. बीते दो दिनों से बारिश रुक-रुक कर हो रही है और अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजधानी भोपाल के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश से जिंदगी थमी
कई जगह नदी और नालों का पानी सड़क पर जमा होने से आवागमन प्रभावित हो गया है. रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, खरगोन, श्योपुर सहित कई अन्य हिस्सों में जिंदगी थम गई है. बड़े तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है. बारिश का दौर जारी रहने के कारण नर्मदा, बेतवा, सहित अन्य नदियां उफान पर हैं. बीते सात दिनों के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 45 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है.मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
24 घटों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है. मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के कई जिलों और रायसेन, सीहोर, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी, अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.