MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (MP) में बारिश (Rain) का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई जिलों में सोमवार को भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर (Meteorologist MS Tomar) ने बताया कि झारखंड (Jharkhand) में बने चक्रवात (Hurricane) से मानसून (Monsoon) की गतिविधियों में और तेजी आएगी. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. 


भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन समेत कई जिलों में बारिश ने ठंडक भी घोल दी है. बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, रायसेन, भोपाल और सीहोर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव की भी स्थिति बन गई थी. हालांकि, यहां बरसात कम होने के के कारण सड़कों से पानी उतर गया है. 


यह भी पढ़ें- Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबी सड़कें


इन जिलों के लिए यलो अलर्ट


मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, सीहोर, खंडवा, सागर, दमोह, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने यह भी बताया कि कई तरह के सिस्टम एक साथ बन रहे हैं, जिससे 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच प्रदेश में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.


मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को भारी बारिश के चलते घरों और दुकानों में पानी भर गया. कई जगह कच्चे मकानों की दीवारें ढह गईं तो कई घरों में निकासी नहीं होने से पानी भरा हुआ है. इसी तरह अशोकनगर में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं.


इन जगहों पर हो सकती है मूसलाधार बारिश


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरनी गांव में पुल पार कर रहा एक ट्रैक्टर नदी के तेज बहाव में बह गया. गांव के रहने वाले प्रताप कुशवाहा को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. वहीं, बुरहानपुर के निंबोला में उतावली नदी में बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, और उमरिया में भारी मूसलाधार बारिश हो सकती है.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: सागर के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बेअदबी, कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग