MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट घोषित किया है. इसी तरह एमपी में पिछले 24 घंटे में भी अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आल्हा अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अब बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. 


मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में सतत रूप से बारिश होने का क्रम जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, छतरपुर, रायसेन, शिवपुरी, दतिया जिले में रविवार की सुबह तक भारी-भारी दर्ज की गई है, जबकि हरदा, गुना, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, आगर, भिंड जिलों में माध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में भी कई जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.


24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नर्मदा पुरम में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि पंचमढ़ी में 77, छिंदवाड़ा में 65, रायसेन में 56, भोपाल में 51, बैतूल में 43, इंदौर में 39, दमोह में 36, भोपाल में 35, उज्जैन में 32, रतलाम में 31, दतिया में 24, नया गांव में 22, टीकमगढ़ में 19, गुना में 14, सागर में 11, सतना में 7, उमरिया में 7, धार में पांच, शिवपुरी में पांच, नरसिंहपुर में तीन, सीधी में पांच, जबलपुर में दो, रीवा में दो, खजुराहो में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. 


इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


मध्य प्रदेश के मुरैना में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर में अति वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल नर्मदा पुरम, सीहोर, रायसेन, देवास, हरदा, खंडवा, अशोक नगर, भिंड, दतिया, खरगोन, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सिवानी और बालाघाट माध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Jodhpur: प्राचीन मंदिर में दही हांडी कार्यक्रम में डीजे ट्रस गिरने से बड़ा हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल