MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. बारिश के चलते दो सिस्टम सक्रिय हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने हेवी रेन अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है. प्रदेश में बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं. कई जगहों पर जलभराव (Water L0ogging) की स्थिति बनी हुई है.
प्रदेश में अभी बारिश का दौर सक्रिय रूप से शुरू ही हुआ है कि लापरवाही के चलते आम लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. कई जगहों पर ऐसा देखा गया है कि दिन भर आसमान में बादल जरूर छाए रहते हैं लेकिन बारिश नहीं हुई. ऐसी जगहों पर उमसभरी गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं.
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने यह कहा
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि बारिश का मौसम ट्रफ लाइन से गुजर रहा है लेकिन लो प्रेशर एरिया जैसे किसी स्ट्रॉन्ग सिस्टम का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इस कारण भारी बारिश नही हो पा रही है. कुछ दिनों में जब तक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया नहीं बनेगा, तब तक ट्रफ लाइन भी बारिश नहीं करा पाएगी.
यह भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर में कमिश्नर ने बदल दी कोर्ट की यह ब्रिटिश कालीन व्यवस्था, चारों तरफ हो रही तारीफ
इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना
भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन और विदिशा समेत कई जिलों में बीती रात को हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया है कि आज शनिवार और रविवार को भोपाल सहित प्रदेशभर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अंदर चंबल का क्षेत्र भी इस भारी बारिश से अछूता नहीं रहने वाला है. ग्वालियर, गुना और भिंड जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Jabalpur News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं हुई बहाल, यहां देखें लिस्ट