MP Weather Update: पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने एमपी की ठंड को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 23 नवंबर से ही करीब 5 जिलों में शीत लहर जैसे आसार बन जाएंगे.  इनमें बैतूल, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और जबलपुर जिले शामिल होंगे. बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ने वाली है. 


जानकारी मिल रही है कि एक पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है, जिसकी वजह  से अगले तीन दिन में काफी ठंड पड़ सकती है. प्रदेश का मिनिमम टेंपरेचर भी तेजी से गिरने की संभावना है. बताया जा रहा है कि भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. ठंड की यह स्थिति 28 नवंबर तक बनी रह सकती है. इसके बाद दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड की भी शुरुआत हो जाएगी.


इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे गया टेंपरेचर
अभी सबसे ज्यादा ठंड प्रदेश के पंचमढ़ी में पड़ रही है. यहां दिन का तापमान 21 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं रात का तापमान अभी से ही 5 डिग्री तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, रायसेन, ग्वालियर, खजुराहो, बैतूल, दतिया, नौगांव, उमरिया, मंडला में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा.


शीतलहर से कैसे बचें?
हर साल शीतलहर का समय लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है. इस दौरान बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपना और अपनों का ख्याल रखें. इसके लिए इन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है-
1. कपड़ों को अच्छे से सुखाएं और गीले कपड़ों से दूर रहें.
2. सिर, गर्दन, हाथ आदि शरीर के हिस्सों को पूरी तरीके से कवर कर के रखें.
3. ढीले और हल्के वजन के ऊनी कपड़ पहनें. कपड़ों की कई लेयर पहनें.
4. शाम से रात तक घर के दरवाजें और खिड़कियां बंद करें. साथ ही, वेंटिलेशन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
5. शीत लहर के समय संभव हो तो घरों में ही रहें, बाहर कम निकलें.


यह भी पढ़ें:


दालों की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से 200 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें क्या है वजह