(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP में फिर सक्रिय हुआ मानसून, छिंदवाड़ा-श्योपुर में भारी बारिश के आसार, इन जिलों के लिए आया ये अपडेट
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी, भिंड, श्योपुर, छिंदवाड़ा और गुना में भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में थोड़े इंतजार के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मध्य प्रदेश के चार जिले भिंड, श्योपुर, छिंदवाड़ा और गुना में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा एमपी के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में अभी तक सामान्य से 9% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी के चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिले से हैं, जहां पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. इनमें भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, अशोक नगर, राजगढ़, सीहोर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, सांची, बैतूल, सिंगरौली, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं.
यहां हो सक्ती है हस्की बारिश
इसी प्रकार बिजली चमकने के साथ-साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इनमें शाजापुर, देवास, ग्वालियर, निवाड़ी, मऊगंज, नर्मदा पुरम, रतलाम, धार, अनूपपुर, मुरैना आदि जिले शामिल है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला पूरा मध्य प्रदेश में एक बार फिर शुरू होगा.
मध्य प्रदेश में सामान्य से 9 इंच अधिक बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला भले ही कुछ दिनों से रुका हुआ हो मगर अभी भी सामान्य से 9% अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश श्योपुर में दर्ज की गई है. यहां पर सामान्य से इनकार 91% अधिक बारिश हुई है. जबकि सबसे कम बारिश की बात की जाए तो रीवा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. यहां पर 31% कम बारिश दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भोपाल में आज झमाझम बारिश, 9 जिलों में अलर्ट जारी