MP Weather News: मध्य प्रदेश में इस तारीख से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
MP News: मध्य प्रदेश में फिलहाल रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण उमसदार गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि किस तारीख से प्रदेश में झमाझम बारिश होगी.
Madhya Pradesh Weather Forcast: मध्य प्रदेश (MP) में मानसून (Monsoon) धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, प्रदेश में 27-28 जून से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश (Rain) होगी. फिलहाल कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के कारण लोग राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन अधिकांश जगहों पर व्यवस्थित रूप से बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है.
राजधानी भोपाल (Bjopal) से सटे जिले रायसेन (Raisen ), विदिशा (Vidisha) और सीहोर (Sehore) में अभी सक्रिय मानसून के रूप में बारिश नहीं हो पा रही है. एक-दो दिन की बूंदाबांदी और बारिश के बाद कुछ इलाकों में उमस और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में लोग टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब बादल बरसेंगे.
किसानों के सामने खड़ी यह समस्या
मुख्य समस्या किसानों (Farmers) की है जो खेतों में बुआई के लिए तैयार हैं. वे सुचारू रूप से होने वाली बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अगर बारिश के स्वरूप में बदलाव आता है तो किसान की फसल पर इसका सीधा असर पड़ेगा. वहीं, चंबल क्षेत्र के कई जिले जैसे कि शिवपुरी (Shivpuri), दतिया (Datia) और भिंड (Bhind) में अभी किसानों और आम नागरिकों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज
मौसम विशेषज्ञ ने यह कहा
इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने मौसम विभाग ((Meteorological Department) के विशेषज्ञ एसएम तोमर (SM Tomar) से चर्चा की तो उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश में कुछ दिनों के लिए मानसून लेट हो गया था. इसके 27-28 जून तक पूर्ण रूप से सक्रिय होने की संभावना है.'' 27-28 जून के बाद प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष बारिश सामान्य से अच्छी ही रहने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें- Sehore News: वन विभाग की जमीन पर बने रिसोर्ट के लिए पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को नोटिस, जवाब मिला- नक्शा ठीक कराएं