MP Rain Alert: एमपी में तेज बारिश का इंतजार, 9 जिले प्यासे और 5 में अतिवृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट
MP Rain Alert: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिनमें डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम आदि जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
MP Rain Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिले पर ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में 15 अगस्त के बाद ही बारिश के लिए जिम्मेदार सिस्टम एक्टिवेट होंगे, फिलहाल ये सिस्टम खिसक कर हिमालय के तलहटी की तरफ खिसक गए हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश के लोगों को तेज बारिश का इंतेजार है. प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां पर अतिवृष्टि दर्ज की जा चुकी है, जबकि इस दौरान 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में 1 जून 2023 से लेकर अभी तक सामान्य से 2 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस सीजन में भिंड में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है, जबकि इंदौर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसी कड़ी में 9 जिले अभी प्यासे हैं, जिन्हें बारिश का काफी इंतजार है. इनमें मंदसौर, खरगोन, खंडवा, भोपाल, गुना, अशोकनगर, रीवा, सीधी, सतना जिले शामिल हैं. इन जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून तेजी से सक्रिय होगा, जिसके बाद इन जिलों की प्यास भी बुझ जाएगी. किसान भी कृषि अनुकूल आदर्श मात्रा में बारिश की आस लगाये बैठे हैं.
इन जिलों में दर्ज की गई सामान्य बारिश
मध्य प्रदेश में अधिकांश जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, मंडला, डिंडोरी शामिल है. इसी तरह अनूपपुर, सिंगरौली, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बेतूल, नर्मदा पुरम, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास में भी अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच, उज्जैन, आगर, मालवा, राजगढ़ शाजापुर आदि जिलों में भी सामान्य वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के डिंडोरी, सिवनी, मंडला, नर्मदा पुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम आदि जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी प्रकार देवास, कटनी, मंदसौर, आगर मालवा, उज्जैन, पन्ना, सागर, बालाघाट, नरसिंहपुर, गुना, शाजापुर जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.