MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते 10 से 12 दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. प्रदेश में लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने जल्द ही इससे राहत मिलने की संभावना जताई है, इसकी वजह यह है कि प्रदेश में अगले अगले दो दिन बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है.


मौसम विभाग ने दो दिन बाद 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ मौसम विभाग ने आज बुधवार (21 अगस्त) को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया के स्ट्रांग होने से 23 और 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. इन दिनों में प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश होने आसार हैं, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 


इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के जिन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें ग्वालियर, नीचम, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सीहोर, हरदा और बुरहानपुर शामिल हैं.


इसके अलावा प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, नरसिंहपुर, कटनी, पन्ना, मंडला और बालाघाट शामिल हैं, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. 


मंडला जिला टॉप पर
बारिश के मामले में प्रदेश में मंडला जिला अब भी टॉप पर चल रहा है. मंडला में अब तक 43.02 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 41.91 इंच, श्योपुर में 37.37 इंच, नर्मदापुरम में 36.57 इंच, छिंदवाड़ा में 36.23 इंच और रायसेन में 36.17 इंच बारिश हो चुकी है.


इसी क्रम में डिंडौरी जिले में 35.61 इंच, सागर में 34.87 इंच, सीधी में 33.68 इंच और गुना जिले में 33.41 इंच बारिश हो चुकी है. सभी जिलों में आज बुधवार (21 अगस्त) तक टॉरगेट से ज्यादा बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें: भोपाल में भारत बंद का मिला-जुला असर, कुछ दुकानें खुलीं, पुलिस भी हाई अलर्ट पर