MP के इन 8 जिलों पर मानसून मेहरबान, ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में बारिश का अलर्ट
MP Weather News: मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बीते छह दिनों तेज बारिश का दौर थमा हुआ है. हालांकि इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार) ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से एक बार फिर मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. यह ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है. इस ट्रफ का असर प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा.
सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले
प्रदेश में इस बार मानसून जमकर मेहरबान हुआ. अधिकांश जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश मंडला में दर्ज की गई है. मंडला में अब तक 40.90 इंच बारिश हो चुकी है. जबकि सिवनी में 38.12, नर्मदापुरम में 34.94, रायसेन में 33.98, श्योपुर में 33.14, छिंदवाड़ा में 32.33, डिंडौरी में 32.21, सागर में 32.01, राजगढ़ में 31.54 और बालाघाट में 31.09 इंच बारिश दर्ज की गई है.
16 अगस्त के बाद फिर एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 अगस्त के बाद फिर सिस्टम एक्टिव होगा और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त को प्रदेश के नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में तेज बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर-भोपाल में हल्की से माध्यम बारिश का अनुमान है.
इसी तरह 15 और 16 अगस्त को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि 16 अगस्त के बाद सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें