Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है और बूंदाबांदी की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है.
मध्य प्रदेश (MP) के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बैतूल में 24, भोपाल में 22, धार में 20, गुना में 22, ग्वालियर में 20, नर्मदा पुरम में 24, इंदौर में 21, खंडवा में 24, खरगोन में 27, रायसेन में 22, रतलाम में 20, शिवपुरी में 21, उज्जैन में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.
सतना, सिवनी और सीधी का क्या है हाल?
इसी तरह जबलपुर में 23, खजुराहो में 21, मंडला में 26, नरसिंहपुर में 26, रीवा में 22, सागर में 23, सतना में 22, सिवनी में 23, सीधी में 22, टीकमगढ़ में 20, उमरिया में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. टीकमगढ़, सिवनी मालवा, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम, खरगोन, खंडवा, इंदौर, ग्वालियर, धार, बैतूल, भोपाल में तापमान में कमी देखने को मिली है.
गुना में 7 तो राजगढ़ में 5 डिग्री तक तापमान लुढ़का
मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो गुना में 7 डिग्री तो राजगढ़ में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह बैतूल में 16, भोपाल में 10, धार में 12, ग्वालियर में 11, नर्मदा पुरम में 15, इंदौर में 13, उज्जैन में 11, टीकमगढ़ में 8, दमोह में 13, जबलपुर में 13, खजुराहो में 11, मंडला में 12, उमरिया में 12, सागर में 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.
तापमान में और आएगी गिरावट
जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहें हैं. राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान गुना में 7 तो सबसे अधिकतम तापमान खरगोन जिले में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- MP में नए साल का जश्न मनाने से पहले जान लें पुलिस की एडवाइजरी, कहीं खानी न पड़ जाए जेल की हवा