MP News: प्रदेश में अब सर्दी का दौर शुरू हो गया है. रात के साथ अब दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा है. पचमढ़ी में दिन का पारा 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, इधर प्रदेश में रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी में तेजी से इजाफा होगा.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख में हो रही बर्फबारी व उत्तरी हवाओं के प्रदेश में आने की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और सर्दी में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में सर्द हवाएं चलने लगी है, जिसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. आज सुबह भोपाल, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया सहित अन्य शहरों में घना कोहरा छाया रहा, इससे सुबह के समय विजिबिलिटी भी कम रही.
पचमढ़ी में दिन और रात ठंडे
इधर पचमढ़ी में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. बीते पांच दिनों से पचमढ़ी में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. सोमवार-मंगलवार की रात भी पचमढ़ी में रात का तामपान 8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को दिन का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का अब तक सबसे कम तापमान रहा.
कहां कितना तापमान?
प्रदेश के पचमढ़ी में रात का तापमान सबसे कम 8.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अमरकंटक 9.2, मंडला 10.4, शहडोल 10.7, उमरिया 11.2, बालाघाट 11.3, नौगांव 12.1, छिंदवाड़ा 12.2, राजगढ़ 12.4, बैतूल 12.5, खंडवा 13.0, खरगोन 13.2, रीवा 13.5, गुना 13.6, टीकमगढ़ 14.0, खजुराहो 14.2, नरसिंहपुर 14.4, सिवनी 14.4, धार 14.8 और रायसेन का 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.
दिन के तापमान में भी गिरावट
इधर अब दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को भोपाल में 26.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया, जबकि बैतूल में 27, धार 27.6, गुना 28.6, ग्वालियर 27, रायसेन 26, रतलाम 28.2, शिवपुरी 28.2, उज्जैन में 28, दमोह 28.5 और जबलपुर में तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: भगवान महाकाल के दरबार पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा के साथ लिया आशीर्वाद