MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. प्रदेश में 12 ददिसंबर को राजधानी भोपाल समेत कई अन्य जिले बारिश से तरबतर हुए. यहां कई जिलों में धूल भरी आंधी भी चली. बारिश होने से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं सर्दी में भी इजाफा हुआ. आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ेगी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश का तापमान 14 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


भोपाल में छाए रहेंगे बादल


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल में तापमान न्यूनतम 14 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.  साथ ही यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं जबलपुर में तापमान 16 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं ग्वालियर में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है और यहां आज मोसम साफ बना रहेगा. मिनी मुंबई कही जाने वाले इंदौर में तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी धूप खिली रहेगी. 


चित्रकूट में मौसम रहेगा साफ


वहीं चित्रकूट में न्यूनतम 14 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं रीवा में तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं सतना में भी आसमान साफ रहेगा और यहां का तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.


उज्जैन में भी खीली रहेगी धूप


नीमच में  न्यूनतम 16.6 और अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. वहीं महाकाल की नगरी कही जाने वाली उज्जैन में तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही धूप खिली रहेगी.


Mandsaur: इश्क में सब जायज है! मोहब्बत के लिए अफसर मंसूरी विधि-विधान से बने 'कृष्णा सनातनी'