Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश मे बारिश की शुरुआत हो गई है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है. इसके अलावा तापमान में उतार चढ़ाव बरकरार है. आज भी कई शहरों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है तो कई शहरों में मौसम के साफ रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर के साथ पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों पर पड़ रहा है, अगले तीन दिन तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश की बड़े शहरों की बात करें तो वहां मौसम कुछ तरह का रह सकता है.
भोपाल
भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भोपाल में मौसम साफ रहने का अनुमान है. बीच-बीच में बादल के छाए रहने की भी संभावना है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इंदौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 रिकॉर्ड किया गया है.
जबलपुर
जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 है.
ये भी पढ़ें-
India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन