MP Weather: इंदौर-भोपाल में बारिश का दौर जारी, शाजापुर में कई गांवों का टूटा संपर्क, IMD का जानें अलर्ट
Weather Update: मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कालापीपल-अरनिया कलां रोड जलमग्न हो गया. सड़कों पर पानी आने से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है. आज भी बदरा जमकर बरस रहे हैं. सुबह से इंदौर-भोपाल में त्राहिमाम मचा हुआ है. शाजापुर में आफत की बरसात हई. कालापीपल में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. कालापीपल-अरनिया कलां रोड जलमग्न होने से बंद करना पड़ा. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था. बारिश का पानी सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक भर गया.
मध्य प्रदेश में अभी आफत की बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. गुना, इंदौर, धार, मांडू, खरगोन, महेश्वर, खंडवा, ओंकारेश्वर, सीहोर, नरसिंहपुर, सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में अभी जारी रहेगी आफत की बारिश
रायसेन, भीमबेटका, विदिशा में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. भोपाल, सागर, देवास, शाजापुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बैरागढ़, आगर मालवा, अशोकनगर, बैतूल, राजगढ़, पांढुर्णा, हरदा, दमोह, सांची, उदयगिरी, जबलपुर, श्योपुरकलां, रतलाम, मंडला, कान्हा और डिंडोरी में भी झमाझम बारिश हो सकती है. आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
Watch: खरगोन में तीन घंटे की बारिश से हाहाकार? बांकुर नदी की बाढ़ में बह गया नगरपालिका का टैंकर