MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में तेज बारिश से फिलहाल दो दिन राहत मिलेगी. बारिश का सिस्टम कमजोर होने से यहां दो दिनों के लिए तेज बारिश नहीं होगी. सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से एक्टिविटी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने के अंत से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. 


बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है और अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन प्रदेश में तेज बारिश नहीं होगी, हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा. 


30 अगस्त से प्रदेश में तेज बारिश 


मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 29-30 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा, जिससे सितंबर के पहले हफ्ते में तेज बारिश होगी. इधर सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से नदी-नाले सभी उफान पर रहे. प्रदेश के खरगोन, रतलाम, बड़वानी, दमोह, आगर मालवा, भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई.


मंडला में सबसे अधिक बारिश दर्ज


बारिश के मामले में प्रदेश का मंडला जिला टॉप पर चल रहा है. मंडला में अब तक 45.97 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 45.10, श्योपुर में 40.69, छिंदवाड़ा में 40.26, नर्मदापुरम 39.88, रायसेन 39.87, सागर 39.89, डिंडौरी 39.45, राजगढ़ 37.65 और गुना में 37.62 इंच बारिश हो चुकी है. इन सभी 10 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. 


इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश


30 अगस्त से प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इससे प्रदेश के जबलपुर, शिवपुरी, टीकमढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, दमोह, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, रायसेन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें: Mangubhai Patel Health: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती