MP Weather News: अभी अप्रैल महीने की शुरुआत ही हुई है, लेकिन लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं आ रहा हैं, क्योंकि पिछले 10 दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री बना हुआ है. दिन भर झूलसा देने वाली धूप और गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं. पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में 'लू' का असर बढ़ रहा है. कई शहरों में दिन का पारा 43 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है.

 

बुधवार को भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले लू की चपेट में रहे. भोपाल में दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है. भोपाल में दिन का पारा 40 डिग्री और रात का पारा 21 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं इंदौर में दिन का तापमान 39 डिग्री और रात में 22 डिग्री रहा. दूसरी तरफ छिंदवाड़ा, गुना, दमोह, नौगांव सागर और रतलाम में 'लू' का असर बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश पर एक चक्रवात बन गया है. लेकिन इस मौसम प्रणाली को पर्याप्त नमीं नहीं मिलने कारण मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं.

 

तीन मौसम प्रणालियों की वजह से बदल रहा हवा का रुख

 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमि में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है. दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. यह मौसम प्राणाली तमिलनाडु तक बना हुआ है. इन तीन मौसम प्रणालियों की वजह से हवा का रुख बदल रहा है. इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. हालांकि मौसम प्रणाली को पर्याप्त नमीं नहीं मिलने कारण, मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें-