Madhya Pradesh Weather Report: दिवाली (Diwali) के बाद उत्तर भारत के राज्यों में हल्की ठंडी महसूस की गई. देश के बहुत जगहों पर लोग अपने गर्म कपड़े नकालने शुरू कर दिये. मध्य प्रदेश के मौसम में अचानक फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है.


दिवाली के पहले तक जहां गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी थी तो वहीं अब पाकिस्तानी हवाओं के कमजोर पड़ जाने की वजह से गर्माहट का अहसास होने लगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक मौसम में हल्की गर्माहट रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में हो रही बर्फबारी की वजह से बीते दिनों हल्की ठंड का अहसास हो रहा था.


फरवरी तक रहेगा सर्दी का असर


मौसम विभाग की मानें तो अभी तक साउथ ईस्ट मानसून था, अब 29 अक्टूबर से नॉर्थ मानसून शुरू हो रहा है. फिलहाल देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. इसके बाद ही एमपी में ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की ठंड की शुरूआत दिसंबर महीने से होगी जो फरवरी माह तक चलेगी.


पारे में आया दो से तीन डिग्री का उछाल


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में भी उतार चढाव देखा जा रहा है. दिन का पारा 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. अभी कई इलाकों में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया था जबकि दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के नीचे हुआ था.


अब फिर से तापमान में दो से तीन डिग्री का उछाल हो रहा है. फिलहाल पांच दिन तक मौसम में गर्माहट रहेगी, लेकिन इसके बाद जरूर गुलाबी ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी.


ये भी पढ़ेंः  Jabalpur: होमगार्ड्स को HC से राहत, कॉल ऑफ के नए नियम पर लगी रोक, अब सालभर मिलेगा काम और सैलरी