MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दक्षिण हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि प्रदेश के बड़े शहर भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इधर एक बार से फिर से प्रदेश के कई शहरों में तापमान में इजाफा देखा जा रहा है.
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. आज बुधवार को निमाड़ के साथ दक्षिण हिस्से के 18 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पन्ना, छतरपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में भारी बारिश की संभावना है, जबकि प्रदेश के बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है.
तापमान में हुआ इजाफा
इधर बारिश के बीच प्रदेश के कई शहरों में तापमान में एक बार फिर से इजाफा देखा जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश के पांचों बड़े शहरों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया, जिसमें भोपाल में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 24.0 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह इंदौर में अधिकतम तापमान 33.4, न्यूनतम 24.5, ग्वालियर में अधिकतम 36.6, न्यूनतम 28.0, जबलपुर में अधिकतम 34.1, न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं उज्जैन में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 25.5 दर्ज किया गया. रायसेन 34.2-25.5, नरसिंहपुर 34.0-22.0, नर्मदापुरम 34.5-24.5, उमरिया 34.5-26.6, सागर 34.0-24.0, रतलाम 35.2-25.2, गुना 35.5-25.1, टीकमगढ़ 36.0-26.5, रीवा 36.6-27.2, खजुराहो 36.8-26.8, दमोह 30.0-27.0 और नौगांव में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री, जबकि न्यूनतम 27.0 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Amarwara Bypoll 2024: अमरवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, किन डॉक्यूमेंट्स के साथ डाल सकते हैं वोट?