(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर CM शिवराज की नजर, प्रशासन को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
MP Weather Forecast: मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सारी टीम में अलर्ट पर रहे एवं लोगों के फंसे होने संबंधित सूचना मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करें.
MP Monsoon Alert: प्रदेश में हो रही बारिश व कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट मोड पर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सारी टीमें अलर्ट रहे. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने के सभी प्रयास किए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी खरगोन धार अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सारी टीम में अलर्ट पर रहे एवं लोगों के फंसे होने संबंधित सूचना मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओलावृष्टिएवं नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण फंसे हुए लोगों को तुरंत रेस्क्यू करने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने दिए हैं.
अलर्ट पर है एसडीआरएफ टीम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित जिलों की एसडीआरएफ टीम भी अलर्ट पर है और सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर पहुंचने के निर्देश दिए है. एनडीआरएफ की टीम भी कॉल कर ली गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर संभाग के कलेक्टर कमिश्नर भी वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर जिला प्रशासन के संपर्क में है. इधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय सभी जिलों से अतिवृष्टि से संबंधित सूचनाओं पर समन्वय कर रहा है.
सबसे ज्यादा बारिश धार में
बता दें शनिवार को प्रदेश के कई जिलों सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धार जिले में दर्ज की गई हैं. धार में 7.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि उज्जैन में भी बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. सडक़ों पर नांव चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. इंदौर में भी निचली बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. जबकि राऊ में नदी में फंसे 24 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया.
ये भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी दिखी मजबूत, कांग्रेस को इतनी सीटें, जानें अब तक के सर्वे का नतीजा