Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में अब रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई, जहां तापमान 32 डिग्री के नीचे रहा. सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां पारा 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि नवबंर महीने के शुरुआत दिनों में सर्दी अपना असर और दिखाएगी.
मौसम में हो रहे बदलाव के बीच सर्दी रात में असर दिखा रही है. सुबह और शाम के समय सर्दी अपना अहसास करा रही है, जबकि दिन के समय तीखी धूप निकल रही है. हालांकि अब धीरे-धीरे दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगी है. रविवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
रविवार को बैतूल, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सिवनी, मलाजखंड, उमरिया और सीधी जिले में पारा 32 डिग्री से नीचे रहा, जबकि सबसे ज्यादा ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया.
आज पूर्वी हिस्से में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, फिर मौसम में बदलाव होने वाला है और प्रदेश के पूर्व हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. रीवा, जबलपुर, सागर और शहडोल संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग में दिन के समय गर्मी का अहसास होगा तो वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में रात के समय सर्दी अपना असर दिखाएगी.
एक्टिव है साइक्लोनिक सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश का असर देखा जा रहा है. हालांकि इस सिस्टम प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में ही देखने को मिल रहा है, जहां बूंदाबांदी का दौर बना हुआ है. बाकी प्रदेश के अन्य जिलों में तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन के समय गर्मी अपना असर दिखा रही है.
सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी जिला
इधर रात का तापमान फिलहाल स्थित हो गया है. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान जहां 16.8 डिग्री दर्ज किया गया, तो रायसेन में 16.2, बैतूल 16.5, राजगढ़ 16.6, नौगांव 16.8 और छिंदवाड़ा में 15.8 डिग्री किया गया. इस दौरान पचमढ़ी दिन और रात के मामले में सबसे ठंडा है. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया तो अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुकान पर बनाई चाय, UPI से किया पेमेंट, दिवाली को लेकर की ये अपील