Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं की वजह से सर्दी में इजाफा हुआ है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में सर्दी में और इजाफा होगा. प्रदेश में पचमढ़ी की रातें सबसे सर्द हैं, यहां पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है.


प्रदेश के पचमढ़ी में रात का तापमान सबसे कम 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शहडोल में 10.0, मंडला 10.2, बालाघाट 11.4, शाजापुर 11.6, उमरिया 11.6, नौगांव 12.2, रीवा 12.6, छिंदवाड़ा 12.6, राजगढ़ 13.0 बैतूल 13.4, रायसेन 13.4, खंडवा 14.0, खरगोन 14.2, सतना 14.2 और सिवनी न्यूनतम पारा 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.


सोमवार सुबह मंडला जिले में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उमरिया में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में 12 डिग्री, पचमढ़ी में 12.5 डिग्री और भोपाल, इंदौर, सिवनी और बालाघाट में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


भोपाल में भी सामान्य से नीचे पारा
राजधानी भोपाल और जबलपुर सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से ढाई डिग्री नीचे चल रहा है. जबकि ग्वालियर और उज्जैन में भी पारा 15 डिग्री से कम रहा. ग्वालियर-चंबल में कोहरे की वजह से सर्द हवाएं बढ़ गई हैं. भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सीहोर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही. अगले दो तीन दिन में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग ने 20 नवंबर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से सुबह और शाम दोनों वक्त कोहरा और ठंड बढ़ेगी. भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जल्द ही सरकारी स्कूलों का समय भी बदल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Watch: भोपाल में सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़, महिला थाना प्रभारी को जड़ा थप्पड़