MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी के शुरुआती दिनों से ही एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे आगे चल रहा था. यहां सबसे ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी, लेकिन शहडोल के कल्याणपुर ने तेज सर्दी के मामले में पचमढ़ी को पीछे छोड़ दिया है. बीती रात जहां पचमढ़ी का पारा 7.2 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं कल्याणपुर में पारा 6.1 डिग्री रहा.


पहाड़ों में बर्फबारी के कारण सर्दी बढ़ गई है. तेज सर्द हवाएं भी चल रही हैं. सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी अपना असर जोरों से दिखा रही प्रदेश के कई शहरों में बर्फबारी होना भी शुरू हाे गई है. 


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर से बर्फीली हवाएं 278 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में भी सर्द हवाएं आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 4-5 दिन बाद प्रदेश में सर्दी और भी तेजी से अपना असर दिखाएगी. बता दें तेज सर्दी अब लोगों की जान पर भी बन आई है. तेज सर्दी की वजह से दो दिन में दो लोगों की मौत हो चुकी है. 


कहां कितना रहा पारा


शहडोल के कल्यापुर में रात का तापमान सबसे कम 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मंडला में 6.5, पचमढ़ी 7.2, उमरिया 7.5, नौगांव 8.6, मलाजखंड 9.3, रीवा 9.6, खजुराहो 10.2, राजगढ़ 10.2, बैतूल 10.5, नरसिंहपुर 10.6, सतना 10.6, टीकमगढ़ 10.7, खंडवा 11.0, खरगोन 11.0, सिवनी 11.8 और छिंदवाड़ा में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया.


तेज सर्दी से दो की मौत


इधर प्रदेश में पड़ रही तेज सर्दी अब लोगों की जान पर भी बन आई है. तेज सर्दी की वजह से पिछले दो दिनों में लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की मौत हो गई, ठंड से मौत होने की आशंका बताई जा रही है. जबकि इससे पहले बैतूल में एक युवक का शव मिला था.


यह भी पढे़: ये जर्जर भवन भूत बंगला नहीं, बल्कि सरकारी हॉस्टल है, जान जोखिम में डालकर यहां रहते हैं बच्चे