MP Big Cities Weather Reoprt Today:  मध्य प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है. शुक्रवार की रात ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को धूप निकली लेकिन इसके बावजूद ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अब रात के पारे में और गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में एक ही रात में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार की रात भोपाल में तापमान 13, इंदौर में 14.1, जबलपुर में 13.5 और ग्वालियर में 7 डिग्री दर्ज किया गया. आज भोपाल में मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं ग्वालियर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ सकती है काफी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में आने वाले दिनों में बर्फ पड़ेगी. इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. पारे में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी हो सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काफी ठंड पड़ सकती है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है.


कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
ठंड के साथ साथ पूरा प्रदेश इस वक्त कोहरे के भी घनी चादर से लिपटा पड़ा हुआ है. कोहरे के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कोहरे ने पूरे प्रदेश की रफ्तार थाम ली है. दिन में जब तेज धूप होती है तब लोगों को कोहरे से थोड़ी राहत होती है. पर रात औऱ सुबह-सुबह यहां कोहरे की घनी चादर लिपटी हुई रहती है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने रोहिणी गौशाला का किया शुभारंभ, विकास कार्यों के लिए की 50 लाख रुपये की घोषणा


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का ये है रेट