MP Weather Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें- अपने शहर का हाल
Weather Today in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी के बाद एकबार फिर लोगों को बारिश ने राहत दी है. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई और अगले सात दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहने के आसार हैं. IMD के मुताबिक राज्य में एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय हो गया है और मौसम की यह प्रणाली 20 मई तक जारी रहेगी. तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर 23-25 मई को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और उस दौरान भी आंधी और बारिश के अनुमान हैं.
भोपाल में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन शाम के वक्त मौसम ने अचानक करवट बदली और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं और बौछारें भी पड़ीं. मौसम के इस बदले हुए मिजाज के कारण लोगों कड़ी धूप के बीच अब सुकून मिला है. वहीं, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर संभाग, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी समेत 23 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. प्रदेश में बारिश की स्थिति ऐसी है कि लोगों को ठंड का भी अहसास होने लगता है वहीं बारिश खत्म होते ही एकबार फिर चिलचिलाती धूप तपिश पैदा करती है. वहीं, ऐसे मौसम का असर फसलों पर भी पड़ रहा है.
अधिकतर जिलों में 40 डिग्री के पार जाएगा दिन का तापमान
राज्य में भले ही बेमौसम बारिश हो रही हो लेकिन मानसून में देरी के आसार हैं जिससे जून में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 जून तक मानसून दस्तक देगी. हालांकि बारिश के बीच तापमान में गिरावट के आसार नहीं दिख रहे. IMD के मुताबिक गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 25 से 40 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 26 से 40 डिग्री, जबलपुर में 26 से 41 डिग्री, ग्वालियर में 26 से 43 डिग्री और सतना में 28 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
ये भी पढ़ें-
MP News: इंदौरवासियों के खुशखबरी, इस महीने से दौड़ने लगेगी मेट्रो, पटरी बिछाने का काम हुआ शुरू