MP Weather Today: बारिश के ब्रेक से मध्य प्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बरसात
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इस कारण मध्य प्रदेश के पश्चिम-उत्तर हिस्से में तेज हवा चल रही है.
![MP Weather Today: बारिश के ब्रेक से मध्य प्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बरसात MP Weather Today rain in Madhya Pradesh on 1st September Bhopal Ujjain Indore ka mausam ann MP Weather Today: बारिश के ब्रेक से मध्य प्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/30c71c6e41fa356323a6c81117fbd3cc1692605072349211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश पर ब्रेक लगने की वजह से हर दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को भी कई शहरों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी रही. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे एक-दो सितंबर से बारिश का दौर फिर शुरूहो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इस कारण मध्य प्रदेश के पश्चिम-उत्तर हिस्से में तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों यह सिस्टम मध्य प्रदेश में भी एक्टिव हो जाएगा, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक या दो सितंबर से प्रदेश के जबलपुर-शहडोल संभाग में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
अभी बूंदाबांदी का दौर
प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लगा है, हालांकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. रविवार को भी प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, रायसेन, पचमढ़ी सहित कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि अन्य शहरों में दिन भर धूप खिली रही.
कुछ जिले छोड़, सभी जगह कम बारिश
मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो सका है. चंद जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर जिले में हुई है, यहां अब तक बारिश का आंकड़ा 41 इंच के पार पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है. सिवनी में 37.33 इंच, मंडला-जबलपुर में 35 इंच, डिंडोरी बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच बारिश हुई है. इसी तरह दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर में बारिश का आंकड़ा 24 इंच तक ही पहुंच सका है.
फसलों को हो रहा नुकसान
वहीं बारिश का लंबा ब्रेक किसानों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. किसानों के अनुसार बारिश नहीं होने की वजह से पीले सोने के नाम से विख्यात सोयाबीन की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. सोयाबीन फसल के पत्ते भी पीले पड़ रहे हैं. अगर समय रहते बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)