MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लगभग सभी जिलों में बीते चौबीस घंटों से भारी बारिश (Rain) का दौर जारी है. इसकी वजह से क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर हैं. कई स्थानों पर आवागमन बिल्कुल बंद हो चुका है. वहीं कई स्थानों पर जल भराव की शिकायतें निकलकर आ रही हैं. इसी के चलते रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के दिन भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही साथ अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, शहडोल, नर्मदापुरम और रीवा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी भोपाल सहित इंदौर, सीहोर, रायसेन, कटनी, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट आदि जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिले हैं, जिनमें भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं.
मौसम विभाग ने आज रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान लोगों से विशेषकर सावधानी बरतने की बात कही है. साथ ही कहीं भी नदी-नालों पर पानी होने की स्थिति में सड़क न पार करने की भी चेतावनी मौसम विभाग और प्रशासन की तरफ से आम जनता को दी जा रही है. आपको बता दें कि भोपाल में पिछले 24 घंटो में जमकर बारिश हुई. भोपाल शहर में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. शहर में सीजन की जरूरत की बारिश भी पूरी हो गई, 17 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब मानसून सीजन खत्म होने के 51 दिन पहले ही बारिश का कोटा भी पूरा हो गया. मानसून सीजन 30 सितंबर तक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Khargone News: खरगोन में कांग्रेस से नाराज मुस्लिम नेता बोले अब ओवैसी की लाएंगे, Video Viral