MP Weather Update Today 11 July 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने बुरा हाल कर रखा है. मौसम केंद्र भोपाल (Mausam Kendra Bhopal) के मुताबिक अभी बारिश के दौर से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा सीहोर, रायसेन उज्जैन ,धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, डिंडोरी, अनूपपुर ,सागर ,शिवपुरी, गुना, आगर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, दमोह और अशोकनगर जिले में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं गरज-चमक के साथ नर्मदापुरम, भोपाल ,जबलपुर और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है. प्रदेश भर में रविवार रात तक 8.5 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं सिर्फ भोपाल में रात तक 6 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है. साथ ही रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें- Morena News: दो साल के भाई का शव गोद में लेकर बैठा रहा 8 साल का मासूम, एंबुलेंस के लिए दर-दर भटकता रहा गरीब पिता
यह इस सीजन की सबसे तेज बारिश
बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन के कई प्लेटफार्म और पेट्रोल पंप में पानी भरने से पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है. इससे पहले शनिवार की शाम से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश इस सीजन की सबसे तेज बारिश है. बताया जा रहा है कि पिछले 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब जुलाई में दो बार यानी दो दिन 4.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है