MP Rain News: मध्य प्रदेश में इस साल जुलाई से अगस्त के आखिरी दिनों तक सामान्य से 11फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 10 फीसदी अधिक बारिश हुई है जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 12फीसदी अधिक पानी बरसा है. मौसम विभाग में एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे दी है.


मध्य प्रदेश में अभी तक 869 मिमी पानी बरसा है जबकि सामान्य बारिश की बात की जाए तो यह आंकड़ा 782 के आसपास है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.  यहां पर लगभग दो गुना बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में 82फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. 


30 से 50 फीसदी अधिक दर्ज की गई है बारिश 
इसके अलावा पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ ऐसे जिले हैं, जहां पर सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें निवाड़ी जिला प्रमुख रूप से शामिल है. एमपी के कई जिलों में सामान्य से 30 से 50 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, भिंड, भोपाल, शिवपुरी, राजगढ़, सिवनी जिले प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा कुछ जिलों में 20 से 30 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें अनूपपुर, मंडला, नीमच, ग्वालियर जिले शामिल है.


इन जिलों में सामान्य से 20 फीसदी तक अधिक बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिले से हैं जहां पर सामान्य से 20 फीसदी तक अधिक बारिश हुई है. इनमें कटनी, डिंडोरी, पन्ना, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, आगर, मालवा, अशोक नगर, बड़वानी, बुरहानपुर, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, विदिशा जिला शामिल है.


इन जिलों में हुई फिलहाल कम बारिश
मध्य प्रदेश के कुछ जिले से भी है जहां पर सामान्य से थोड़ी कम बारिश दर्ज की गई है. इनमें बालाघाट, रीवा, सतना, दतिया, इंदौर, झाबुआ, हरदा, नर्मदा पुरम, उज्जैन जिले के नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें: BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार थामेंगे शिवसेना का हाथ? CM शिंदे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज