MP Weather Update Today: एमपी में आज भारी बारिश बन सकती है आफत, 7 जिलों में येलो और 11 में ऑरेंज अलर्ट जारी
MP Weather Update: सोमवार को उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
MP Weather Update 12 September 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम केंद्र भोपाल (Mausam Kendra Bhopal) ने 15 सितंबर तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 13 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में और 13 से 15 सितंबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत गरज के साथ भारी बारिश होने के अलावा बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सीहोर, धार, इंदौर, खंडवा, देवास, सीधी और बैतूल में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मंगलवार के लिए भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, बैतूल , हरदा और नर्मदापुरम में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jabalpur News : कौन होगा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का उत्तराधिकारी, इन दो दंडी स्वामी के नाम सबसे आगे
अलग-अलग जगह बने वेदर सिस्टम के कारण हो रही बारिश
इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के अनेकों स्थान पर तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अलग-अलग जगह बने वेदर सिस्टम के कारण मानसून में एक बार फिर सक्रियता आ गई है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है. फिलहाल मानसून ट्रफ वर्तमान में ओखा, अकोला, जगदलपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र तक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Gwalior News: मंत्री भूपेन्द्र यादव का दावा, कहा- 25 से ज्यादा चीते आने से लोगों को मिलेगा रोजगार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)