MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और बांध में जलस्तर बढ़ता जा रहा है. एमपी में मानसून (Monsoon) ट्रफ में आ गया है. ओडिशा (Odisha) और उसके आस-पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिससे राज्य में बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान (Afghanistan) पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. वहीं उत्तरी पाकिस्तान पर चक्रवात के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हो गया है.


उन्होंने बताया कि इसकी वजह से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं कई जिलों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते मध्य प्रदेश के तवा बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले सप्ताह से पांचवी बार शनिवार को तवा बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं और 39650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जब बांध में तेजी से इनफ्लो बढ़ता गया तो सात गेट खोल दिए गए. इससे पहले 13 गेट खोले गए थे.


ये भी पढ़ें- Rajgarh News: लड़की को लड़के की शक्ल नहीं आई पसंद तो पांच साल बाद टूट गया शादी का रिश्ता, जमकर चले लाठी-डंडे


एसडीओपी एनके सुरवंशी ने बताया कि लगातार बारिश के चलते तवा डैम में जलस्तर बढ़ गया है. बांध में गवर्निंग लेवल के हिसाब से 1158 फीट पानी रखना है. जानकारी के अनुसार पचमढ़ी में पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे ज्यादा 71 मिमी बारिश हुई है. कैचमेंट एरिया में भरपूर बारिश हुई है. इस वजह से बांध का पेट करीब 75 प्रतिशत भर गया है. इसको ध्यान में रखते हुए तवा बांध के गेट खोले गए. तवा बांध के गेट खोलते ही नर्मदा किनारे सभी को अलर्ट जारी कर दिया गया है.


एनडीआरएफ होमगार्ड की टीम नर्मदा किनारे तैनात हैं, निचली बस्तियों में जलमग्न हो सकती है. इस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है. मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया कि शुक्रवार से 72 घंटे तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. खंडवा, हरदा, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, शाजापुर, विदिशा, आगर और मालवा इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, टीकमगढ़, उमरिया, डिंडौरी और छतरपुर जिले में सबसे कम बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें- City of Mahakal: कहां जाता है भैरव मंदिर में चढाया गया शराब? जानें- क्या है श्रद्धालुओं की मान्यता?