Jabalpur Weather Today: जबलपुर में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, जानें- अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
MP Weather News: उत्तर भारत की सर्द हवाओं की वजह से कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में कोहरा छाया रहा, जबकि जबलपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ.
![Jabalpur Weather Today: जबलपुर में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, जानें- अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम? MP Weather Update 26 January IMD Forecast Jabalpur recorded 7.2 degree temperature ANN Jabalpur Weather Today: जबलपुर में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, जानें- अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/a8b8b19922e15128d7846d34c42ad4e71706251409755489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Prdaesh Weather Update: मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) सहित पूरे महाकोशल इलाके में पिछले एक पखवाड़े से लगातार सर्दी का सितम बना हुआ है. गुरुवार (25 जनवरी) यानी बीती रात जबलपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार (24 जनवरी) को जबलपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास भी ज्यादा हो रहा है. साथ ही अगले कुछ दिनों में ठंड कम होने की संभावना जताई गई है.
जबलपुर के स्थानीय वेधशाला के मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के मुताबिक अब आगे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी में कमी आ सकती है. इसकी वजह दिन में हल्के बादल सक्रिय रहेंगे. इसी के साथ दिन और रात के समय ठंड कम हो जाएगी. बीते दो से तीन दिनों से जो सर्दी बढ़ी है, उससे सूखी ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं बीते दिन जबलपुर शहर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. शहर के आसपास अभी उत्तरी हवाएं 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
कई जिलो में हाड़ कंपाने वाली ठंड
उत्तर भारत की सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश की कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में कोहरा छाया रहा. साथ ही शहडोल जिले के कल्याणपुर में पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही छतरपुर जिले में आने वाले बिजावर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 3.0, शिवपुरी जिले के पिपरसाम में 3.1 और अशोकनगर के आंवरी में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सिवनी और खजुराहो में शीतलहर का प्रभाव बना रहा. खंडवा और खरगोन में कोल्ड डे रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)