MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई जो कि मध्य रात्रि तक जारी रही. कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े हैं जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. IMD के मुताबिक मौसम की यह प्रणाली आगे भी बरकरार रहेगी और कई स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है विशेषकर उन लोगों को जो ग्रामीण इलाकों में खेत पर काम करने जाते हैं. 


राजधानी भोपाल में शुक्रवार दोपहर को मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हुई. यहां के कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं और रातभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. भोपाल में 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, सबसे अधिक बारिश खरगोन (25 मिलीमीटर) दर्ज की गई. इसके अलावा दमोह (5 मिलीमीटर), छतरपुर (3मिलीमीटर), रीवा (2 मिलीमीटर), इंदौर (0.8 मिलीमीटर), खंडवा (1 मिलीमीटर), धार (0.9 मिलीमीटर), गुना (0.8 मिलीमीटर), सागर (0.7 मिलीमीटर), ग्वालियर, सतना, उज्जैन और मंडला में भी बारिश दर्ज की गई है.


इन जिलों में फिर होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को अधिकांश जगहों पर आसमान में बादल घिर रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं एकबार फिर राजधानी भोपाल को बेमौसम बारिश भिंगाएगी. इसके अलावा श्योरपुरकला, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, सीहोर, शिवपुरी, छतपुर और सिवनी जिले में बारिश के आसार हैं.


बारिश से तापमान में हुई गिरावट
एकतरफ जहां मध्य प्रदेश में तापमान 40 डिग्री को पार करने लगा था वहीं बारिश के कारण न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इंदौर में तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबलपुर में 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच, ग्वालियर में 21 से 36 डिग्री के बीच, और सतना में तापमान 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: एमपी के मंत्री कमल पटेल बोले- 'अब जो जीता वही सिकंदर नहीं, जो जीता वही बाजीराव पढ़ाया जाएगा'