Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जाएगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी-बारिश होने के साथ होले गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग के अनुसार आज (3 फरवरी) से पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा, जिससे उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले तीन दिन तक ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि चार फरवरी से भिंड-मुरैना में हल्की ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.


तीन दिन बाद फिर होगा ठंड का असर
आगामी तीन दिन तक बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद 6 फरवरी से एक फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. इधर मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें, तो भोपाल में अधिकतम तापमान 26.9, जबकि न्यूनतम 14.6, इंदौर में अधिकतम 26.8 और न्यूनतम 13.8, ग्वालियर में अधिकतम 22.6 और न्यूनतम 13.5, जबलपुर में अधिकतम 27.0 और न्यूनतम 13.2, उज्जैन में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया. 


सबसे ठंडा रहा नौगांव
वहीं प्रदेश में बीते दिन नौगांव सबसे ठंडा रहा. शुक्रवार को नौगांव का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि खराजुहो में 23, पचमढ़ी 23.2, टीकमगढ़ 23.5, शिवपुरी 24.2 रहा. वहीं  मलाजखंड, नरसिंहपुर, रायसेन, शाजापुर, सतना, उमरिया, बैतूल, गुना, रीवा, सागर, सिवनी और छिंदवाड़ा में तापमान 28 डिग्री से कम रहा.



यह भी पढ़ें- BJP नेता का दिल्ली के सीएम पर निशाना, पूछा- ED का समन अवैध है तो अदालत में क्यों नहीं गए केजरीवाल?