MP Weather Forecast: एमपी में कड़ाके की ठंड, ग्वालियर में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल
MP Weather: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द बढ़ गई है. भोपाल में न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस है.
MP Weather Report: पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां बर्फबारी का दौर जारी है. हालांकि, दिन की धूप के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज यानी 04 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.
इन जिलों में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 12 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 8 डिग्री सेल्सियस, सतना में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में धुंध भी रह सकती है.
दिसंबर अंत में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि दिसंबर के अंतिम दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, विंध, मंडला और डिंडौरी में तापमान 2 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा होशंगाबाद, भोपाल और आसपास के इलाके में 4 से 6 डिग्री तक तापमान रहेगा. उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में तापमान 5 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इस बार तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी.
बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप
बिहार और उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ गया है जिससे ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में बीते दिन तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की ठंड के लिए फिलहाल लोगों को 10 से 15 दिन और इंतजार करना होगा. नोएडा से लेकर गाजियाबाद और एनसीआर से सटे अन्य इलाकों में भी रात को ही ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है.