MP News: बिपरजॉय तूफान का भोपाल में दिखा असर, मानसून से पहले इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
Bhopal Rain: मौसम विभाग ने शुक्रवार (23 जून) रात तक मध्य प्रदेश में मानसून के एंट्री करने की संभावना जताई है. हालांकि मानसून से पहले भोपाल सहित आस पास के कई जिलों में देर शाम तक जमकर बारिश हुई.
![MP News: बिपरजॉय तूफान का भोपाल में दिखा असर, मानसून से पहले इन जिलों में हुई झमाझम बारिश MP Weather Update Biporjoy Effect in MP due to Heavy Rain Bhopal ANN MP News: बिपरजॉय तूफान का भोपाल में दिखा असर, मानसून से पहले इन जिलों में हुई झमाझम बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/8c46ee5e88fbc0f2671906e427fb98351687533476885651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) ने भले ही पुरजोर तरीके से दस्तक न दी हो, लेकिन बिपरजॉय (Biporjoy) तूफान के असर ने आषाढ़ महीने में सावन माह (Sawan) जैसी झड़ी लगा दी है. शुक्रवार (23 जून) को भोपाल संभाग (Bhopal) के कई जिलों में दोपहर 12 बजे से शुरु हुई बारिश देर शाम तक जारी रही. मौसम विभाग (Weather Department) का अनुमान है कि शनिवार (24 जून) को भी भोपाल सहित आसपास के जिलों में बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अभी मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देर रात तक मानूसन मध्य प्रदेश में एंट्री कर सकता है, लेकिन इधर मानसून के पूर्व ही जमकर बरसात हो रही है. भोपाल सहित आसपास के जिलों में दोपहर 12 बजे से शुरु हुई बारिश देर शाम तक जारी रही.
प्री मानसून ने ही भिगोया
मानसून की दस्तक से पहले ही भोपाल संभाग को प्री मानसून ने भिगो दिया है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से भोपाल सहित आसपास के जिलों में शुरु हुआ बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहने की संभावना है. भोपाल सहित आसपास के जिले होशंगाबाद, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर सहित अन्य जिलों में शुक्रवार (23 जून) को जमकर बरसात हुई. कई जिलों में बरसात का पानी पुलों के ऊपर से बहने लगा तो, वहीं खेत भी पानी से लबालब हो गए.
बिपरजॉय तूफान का असर
मौसम विभाग के अनुसार मानसून से पहले ही बारिश ने बिपरजॉय तूफान के चलते मध्य प्रदेश में दस्तक दी है. मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान ने अब रीवा- शहडोल की तरफ रुख कर लिया है. इससे पहले ही बिपरजॉय तूफान का असर शुक्रवार (23 जून) को राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में देखने को मिला. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार (24 जून) को बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिलेगा और मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)