Indore Weather News: नए साल के शुरू होते ही इंदौर (Indore) में शीत लहर और कड़कड़ाती ठंड ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है. इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ा है, यही वजह है कि हायर सेकंडरी (Higher Secondary School) और हाईस्कूल (High School) की छमाही परीक्षाओं (Half Yearly Exams) के समय बदलाव किया गया है.


दरअसल पहली बार इंदौर शहर में बीते दिसंबर माह में के दौरान सामान्य सर्दी पड़ी थी, लेकिन 2023 के आते ही 1 जनवरी से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. वहीं शीत लहर ने भी अपनी गति तेज कर दी जिससे शहर के लोगों को कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. शीतलहर को देखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने बुधवार से सभी स्कूलों का समय सुबह 9.30 बजे से किया है. जो स्कूल दो शिफ्ट में लग रहे है उनका समय 9 बजे रहेगा. एक से दो दिन में मौसम का मिजाज देख कर स्कूलों की छुट्टी के संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा.


कलेक्टर के आदेश के बाद ये होगा स्कूलों में परीक्षा का टाइम टेबल
हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की छमाही परीक्षाओं के समय के बदलाव के आदेश के बाद अब नए समय के मुताबिक, परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजे से 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इन दिनों नौवीं से बारहवीं तक यानि कि स्थानीय और बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की छमाही परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं.


शहर में दोपहर बाद से तापमान में दर्ज की गई तेज गिरावट
सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिनभर उत्तर भारत से आई सर्द हवा चलती रही. इस कारण तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस से कम, 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई बार हवा की रफ्तार 15 किमी तक पहुंची जिसने आमजन को कंपकंपा दिया. जिसके चलते गर्म कपड़े और धूप भी सर्द हवा के आगे बेअसर साबित होते दिखाई दी. दोपहर के बाद पारा 21.6 डिग्री तक जाने के बाद तेजी से गिरना शुरू हो गया. 1 जनवरी की रात को पारा 9.4 डिग्री दर्ज हुआ था. 2 जनवरी की रात को पारे और गिरवाट दर्ज की गई जहां यह 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है.


कांग्रेस विधायक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख की थी ये मांग
गौरतलब है की मध्य प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर को देखते हुए स्कूल के बच्चों के सुबह के समय में परिवर्तन किया गया, वही शिवपुरी में तो शीतलहर को देखते हुए अवकाश ही घोषित कर दिया गया. जिसके बाद इंदौर में भी कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने समय के बदलवा के लिए इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की थी कि, प्रदेश के दूसरे जिलों में कलेक्टर के द्वारा इस संबंध में एहतियाती कदम उठाए गए हैं लेकिन इंदौर में अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि अब इंदौर में भी बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए. 


स्कूलों मैनेजमेंट को कलेक्टर के आदेश करा दिया गया है अवगत
बता दें कि मंगलवार देर रात इंदौर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश के बाद, अधिकृत आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पहुंचा दिए गए है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी सभी प्राचार्य और परीक्षा प्रभारियों को उक्त नया आदेश से तुरंत अवगत करा दिया है.


यह भी पढ़ें:


MP Politics: चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारियों के साथ अध्यक्ष की बैठक