MP Weather News: मध्यप्रदेश में पानी जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. छतरपुर जिले के नौगांव में रविवार को तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. कई जगह लोगों ने सुबह-सुबह बर्फ की पतली परत जमी हुई देखी. बर्फ से खेलते लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, बीती रात न्यूनतम पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह रविवार के मुकाबले थोड़ी सुकून देने वाली थी. हिमालय की पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं का असर बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य सहित पूरे मध्यप्रदेश में पड़ा है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोगों का बुरा हाल है.
नौगांव का पारा प्रदेश में सबसे कम
छतरपुर जिले के नौगांव का तापमान लगातार चौथे दिन प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. रविवार की सुबह सो कर उठे लोगों को बर्फ दिखाई दी. कार की छतों, घाट और कई और जगहों को बर्फ की पतली परतों ने ढंक लिया था. रात में नौगांव का न्यूनतम पारा माइनस में चला गया. माइनस 1 डिग्री सेल्सियस इतिहास का सबसे कम तापमान था. इससे पहले कभी भी जिले का कम पारा रिकॉर्ड नहीं किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 21 साल बाद मध्यप्रदेश के किसी शहर में पारा माइनस पहुंचा है.
रविवार को नौगांव के स्टेडियम का एक वीडियो भी वायरल होने लगा. वीडियो में कुर्सी पर बर्फ की सफेद परत से लोग खेलते हुए दिखाई दिए. घरों के बाहर वाहनों की छत पर भी ओस की बूंदों ने डेरा जमा लिया था. गुरुवार को नौगांव का तापमान 0.2 डिग्री और शुक्रवार की रात 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
भोपाल के मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि 3 जनवरी 2002 को उमरिया में रात का पारा माइनस 3.4 डिग्री दर्ज हुआ था. जांच के लिए मौसम वैज्ञानिकों का एक दल भोपाल से उमरिया गया था. महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल इलाके में जमीन से डेढ़ किमी ऊंचाई तक उत्तर पश्चिम से आ रही बर्फीली हवा तापमान नीचे लाने की वजह है.
महाकौशल और विंध्य के कई जिलों में शनिवार की तुलना में रविवार को न्यूनतम तापमान बढ़ गया. दिन में धूप निकलने से भी लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ. सूरज ढलते ही गलन वाली ठंड से लोग बेहाल हो गए. शहडोल, अनूपपुर, दमोह, डिंडौरी और कान्हा का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा. कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, मंडला के न्यूनतम तापमान में कमी आई, हालांकि सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा.
4 शहरों का न्यूनतम तापमान
जबलपुर - 4.8 डिग्री सेल्सियस
भोपाल - 7.2 डिग्री सेल्सियस
इंदौर - 8.8 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर- 6.2 डिग्री सेल्सियस
कोहरा-पाला की चेतावनी
अगले चैबीस घंटों का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. चम्बल संभाग के साथ पन्ना, सतना, रीवा, दतिया, ग्वालियर,छत्तरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. जबलपुर, शहडोल, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, उमरिया, छत्तरपुर और टीकमगढ़ जिलों में पाला गिरने का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.