MP Weather News: मध्य प्रदेश में अभी शीतलहर का कहर जारी रहेगा. एमपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है. मध्य प्रदेश के नौगांव में सबसे कम 2.8 और दतिया में 3.5 डिग्री तापमान दर्ज की गई है. राज्य में आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटे के बाद जरूर तापमान में वृद्धि होगी.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश के जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा 6 संभागों में मौसम शुष्क रहा. भोपाल में घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर, सागर, बालाघाट जिले में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला.
बारिश की संभावना
दतिया और छतरपुर जिले में शीत लहर का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि धार, खंडवा, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, गुना, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, रीवा, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, भोपाल में कोल्ड डे रहा. अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश और शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बेतूल, हरदा में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा छतरपुर, ग्वालियर, दतिया में शीतलहर चलेगी.
इन जिलों में रहेगा 'कोल्ड डे'
मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य में आने वाले 24 घंटों में भी शीत लहर का प्रभाव देखने को मिलेगा. ग्वालियर, चंबल, रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रायसेन, भोपाल, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास जिले में कोल्ड डे रहेगा. दतिया और छतरपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके अतिरिक्त रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभाग के साथ-साथ अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, खंडवा, धार, इंदौर, रतलाम, बुरहानपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. राज्य में आने वाले 48 घंटो के बाद तापमान वृद्धि की संभावना है.
MP News: PM मोदी ने 'सेंस ऑफ ऑनरशिप' को बताया सफलता की कुंजी, वाटर विजन पर दिए 7 मंत्र