(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड के ठिठुरन के साथ छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने कहा पूरे हफ्ते ऐसा ही रहेगा हाल
मध्य प्रदेश के 25 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. ठंड के साथ-साथ प्रदेश के कई शहरो में घना कोहरा भी देखने को मिला है.
MP Weather Update: उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड पड़ रही है ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी है वही मध्य प्रदेश के 25 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. पचमढ़ी में रात का पारा 5 डिग्री था फिर से मौसम में हुआ बदलाव से पिछले 2 दिनों से ज्यादा ठंडी का असर है. दिन के समय में हालत यह है कि ठंडी हवाओं के चलने से धूप निकालने के बाद भी राहत नहीं है. वही सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है इससे सड़कों पर वाहनों के आवागमन में समस्या हो रही है . मौसम विभाग अनुसार करीब 2 दिन और यह इतनी तेजी से ठंड पड़ेगी हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
अगले कुछ दिनों में ठंड से मिलेगी राहत
आर के कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि आने वाले 24 घंटे तक ठंडी का असर जारी रहेगा इसके बाद दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी इससे आने वाले दिनों में ठंडी व शीतलहर से राहत मिलेगी अभी औसतन 10 से 15 डिग्री प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है इसके कारण ठंडी का असर ज्यादा है वही बादल रहने से कोहरा पड़ रहा है अधिक ठंडी शीत लहर से फसलों को नुकसान हो सकता है इसके लिए किसान अपने खेतों मेल पर शाम के समय में दुआ करें ताकि खेत के आसपास तापमान बना रहे और फसलों को नुकसान ना हो शीत लहर से सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना उद्यानिकी फसलों पर बना हुआ है. उद्यानिकी खेती करने वाले किसानों की फसलों को शीतलहर से ज्यादा नुकसान हो सकता है.
राजधानी में छाया घना कोहरा
राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है दिनभर माध्यम कोहरा छाया रहेगा इस सीजन में पहली बार विजिबिलिटी 50 मी.रह गई. गुना मंदसौर अशोकनगर रायसेन विदिशा और प्रदेश के दूसरे शहरों में धुंध और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने छतरपुर सागर रतलाम और ग्वालियर के लिए अगले 24 घंटे शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर चंबल सागर नरसिंहपुर सिवनी बेतूल भोपाल इंदौर धार खंडवा रतलाम शाजापुर उज्जैन सतना और जबलपुर सीहोर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व चल रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी इसके कारण ठंडी का असर भी तेज हो गया गुरुवार तक तापमान में बढ़ोतरी रहेगी
यह भी पढ़ें: