MP News: एमपी के 11 शहरों में पारा 20 डिग्री से कम, लगातार आठवें दिन भी नहीं हुए सूरज के दर्शन
MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम उत्तर प्रदेश के ऊपर है. भोपाल प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा रहा, यहां दिन का तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी बीते आठ दिनों से लगातार तीखे तेवर दिखा रही है. प्रदेश के कई शहरों में बीते आठ दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हो सके हैं. कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते फ्लाइट, ट्रेन, बसें देरी से चल रही है. राजधानी भोपाल में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर रह गई.
प्रदेश के 11 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है. स्थिति यह है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू के कटरा से भी ठंडे भोपाल, रायसेन, ग्वालियर और गुना रहे. भोपाल प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा रहा, यहां दिन का तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया.
12 जनवरी तक यूं ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम उत्तर प्रदेश के ऊपर है. दूसरा इंडो साइकोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर है. वहीं गुजराती से यूपी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इस वजह से मध्य प्रदेश का मौसम भी बदला हुआ है. बारिश, कोहरा और हवाएं चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज फिर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जो 12 जनवरी तक रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 12 जनवरी तक मौसम मिजाज यूं ही बना रहेगा.
पांच बड़े शहरों का तापमान
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो इंदौर में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 13.2, भोपाल में 17.5, न्यूनतम 14.1, ग्वालियर में 19.8, न्यूनतम 9.5, जबलपुर में 21.5, न्यूनतम 16.8 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, 11 जनवरी को अहम बैठक, जीत के लिए क्या है बीजेपी का प्लान?