Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौसम में लगातर बदलाव हो रहा है और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सर्दी से बचने के लिए जरूरी उपाय करें. इन दिनों बुजुर्ग-बच्चे और हार्ट पेसेंट को सर्दी से बचने की ज्यादा जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने पंखे-कूलर या एसी का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है. 


जम्मू कश्मीर, लद्दाख के पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम बना हुआ है. इस सिस्टम का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से में ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. राजधानी भोपाल में हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिस वजह से रात का तापमान भी 10.5 डिग्री तक जा पहुंचा है.


दतिया में सबसे ज्यादा सर्दी 
मध्य प्रदेश के दतिया में सर्दी का सितम ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उमरिया 6.5, रीवा 6.6, मंडला में 7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इधर पचमढ़ी में दिन का नजारा भी रात जैसा हो गया है. यहां का तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का 7.2 रहा. इसके अलावा खंडवा, सिवनी, बैतूल और खरगोन सहित अन्य जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. 


डॉक्टर्स ने दी सर्दी से बचने की सलाह
इधर स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है. डॉक्टर्स के अनुसार सर्दी में मानव स्वास्थ्य पर अनेक विपरीत प्रभाव जैसे सर्दी जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण, हाइपोथर्मिया, अस्थमा, एलर्जी होने की आशंका रहती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठंड का असर तीन व्यक्तियों पर ज्यादा रहता है. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और हार्ट पेसेंट शामिल हैं. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने और कमरे में पंखे-कूलर या एसी का उपयोग बिल्कुल न करें.



MP Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मज़ाक उड़ाने पर भड़के BJP विधायक रमेश मेंदोला, राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया