MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार (11 जुलाई) को भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ बुधवार (10 जुलाई) को चिलचिलाती धूप और उमस ने अप्रैल-मई की गर्मी जैसा अहसास कराया. इस दौरान प्रदेश के रीवा-दमोह में पारा 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है. यहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. 


दमोह में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश दमोह में दर्ज की गई. दिन भर की धूप के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. इससे गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली और मौसम सुहवना हो गया. इस दौरान दमोह में सवा इंच बारिश हुई, जबकि राजधानी भोपाल में आधा इंच बारिश दर्ज की गई.


आज 16 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (11 जुलाई) को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पन्ना, छतरपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में बारिश की संभावना है. इस दौरान मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 


गर्मी ने कराया अप्रैल-मई का अहसास
इधर बुधवार को गर्मी और उमस ने अप्रैल-मई महीने का अहसास कराया है. रीवा और दमोह में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि टीकमगढ़, खजुराहो और नौगांव में भी तापमान 36 डिग्री के आसपास रहा. दूसरी तरफ प्रदेश के बड़े शहरों में शामिल राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार ही दर्ज किया गया. बारिश से गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: MP: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों को भी मिलेगा फ्री में स्वास्थ्य योजना का लाभ