MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का सितम रहेगा जारी? मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह
Weather Update: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी से तापमान लुढ़क गया. शाजापुर में 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. तापमान में गिरावट से आंशिक राहत महसूस की गयी.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. तापमान बढ़ने से गर्म हवा की लपटें चल रही हैं. आसमान से आग बरस रही है. दोपहर में लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है. हवाओं की रफ्तार से मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया. उज्जैन संभाग के नीमच में सबसे तेज गति से हवा चलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. हालांकि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी से तापमान कम हुआ है. लेकिन गर्म मौसम में अधिक देर तक बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. लोगों को गर्मी और सतायेगी. नौतपा में सूरज कहर बरपायेगा.
शाजापुर में 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
मौसम विभाग लगातार बदलाव पर नजर रख रहा है. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि नीमच और शाजापुर में 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बड़वानी में हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा, धार में 40 किलोमीटर प्रति घंटा, इंदौर में 37 किलोमीटर प्रति घंटा और खंडवा में 34 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज हुआ.
दोपहर में बाहर निकलने से बरतें सावधानी-मौसम वैज्ञानिक
सिवनी में भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक राजेंद्र गुप्त ने बताया कि दोपहर में तेज हवा चलने से लू का आभास हो रहा है. लू लोगों के लिए हानिकारक है. उन्होंने दोपहर के समय लोगों को बाहर निकलने से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अभी भीषण गर्मी का दौर कुछ दिनों तक और रहेगा.